BJP MP Nepal Singh gives controversial statement on martyrs | वनइंडिया हिंदी

2018-01-02 75

BJP Member of Parliament Nepal Singh gave a controversial statement on Amry jawans and said that those deputed in Army are bound to die. He added said that there's no country where Army men don't die. He further added that when there is a conflict in the village then also someone will get injured. MP Nepal Singh asked if there is any device which can zero down the effect of a bullet. Watch this video.

यूपी के रामपुर से बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने देश के जवानों की शहादत को लेकर शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सेना के जवान हैं तो जान तो जाएगी ही। नेपाल सिंह ने कहा, 'ये तो रोज मरेंगे आर्मी में, कोई ऐसा देश है जहां आर्मी का आदमी न मरता हो झगड़े में? गांव में भी झगड़ा होता है तो एक न एक घायल होगा ही।' यही नहीं बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने एक सवाल किया, 'कोई ऐसी डिवाइस बताओ, जिससे आदमी न मरे? ऐसी चीज बताओ कि गोली काम न करे, उसे करवा दें। देखें ये शर्मनाक बयान का वीडियो |